भौकाल टाइट करने के लिए मांगता था फर्जी प्रोटोकाल

डॉ0 एस0 चंद्रा


       गोरखपुर : भटहट कस्बे का रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर भौकाल टाइट करने के लिए फर्जी प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा लेता था। महराजगंज सहित कई जिलों में वह अधिकारियों को गुमराह कर कामयाब भी हो चुका है। पर गोरखपुर में जब उसने यह हिमाकत की तो उसकी पोल खुल गई। जिस दरोगा की उसकी सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी उसने फर्जीवाड़े की जानकारी अधिकारियों को दी। उधर, इस मामले में भटहट मंडल महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष उर्मिला ने भी कथित जालसाज और उसके साथियों की शिकायत की। पुलिस ने संजीव जायसवाल, धर्मेन्द्र और समशेर नामक युवकों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साजिश और जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों आरोपित फरार हैं।

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के आईटी विभाग के लेटर पैड पर एसएसपी कार्यालय को भेजे गए पत्र में भटहट कस्बा निवासी संजीव जायसवाल को गोरखपुर मण्डल सह संयोजक बताते हुए प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई थी। लेटर पैड पर संजीव जायसवाल का दिनांक 11 दिसम्बर के कार्यक्रम का विवरण जारी किया गया था, जिसमे सायं 06.55 मिनट पर मंडलीय कार्यालय भटहट से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान एवं 07.10 मिनट पर गुलरिहा बाजार स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना दिखाया गया था। उक्त कार्यक्रम के लिए कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा एसएसपी से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गयी थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएसपी कार्यालय से लेटर के आधार पर थाना प्रभारी गुलरिहा को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आदेश भी जारी हो गया। आदेश के क्रम में भटहट पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा व दो सिपाहियों की वीआईपी ड्यूटी लगा दी गई। जब चौकी पर तैनात उप निरीक्षक को प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हुई तो वे थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराए। इधर भेद खुलता देख फर्जी पदाधिकारी फरार हो गए। पुलिस अभी जांच कर रही थी कि भटहट मंडल की महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष उर्मिला देवी ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके कस्बे के रहने वाले संजीव व समशेर तथा गुलरिहा थाना क्षेत्र के चिलबिलवा निवासी धर्मेन्द्र ने प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना का फर्जी लेटर पैड छपवा रखा है। खुद को इस संस्था का पदाधिकारी बातते हुए वह फर्जी तरीके से अपने लिए प्रोटोकाल की मांग करते हैं। उन्होंने महराजगंज जिले में प्रोटोकाल हासिल भी कर लिया था। जिस लेटर पैड का वह प्रयोग कर रहे हैं उस संस्था की कार्यकारिणी को पूर्वांचल में 18 जुलाई 2020 से ही भंग चल रही है। पुलिस ने उर्मिला की तहरीर पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

इन धाराओं में हुआ है केस

संजीव, समशेर और धर्मेन्द्र के खिलाफ 417,420,465,468,471,120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

महराजगंज में ले ली थी वीआईपी सुरक्षा

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के पैड पर महराजगंज के एसपी से संजीव ने वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व्यवस्था ले ली थी। उसकी फोटो भी उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

डीजीपी का फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर देता था आदेश

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के कथित मंडल सहसंयोजक भटहट निवासी संजीव कुमार जायसवाल ने दो साल पहले तत्कालीन डीजीपी के नाम से फर्जी ट्वीटर एकाउंट बनाकर महराजगंज समेत अन्य जिलों में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश भी दे चुका है। इस मामले में एसटीएफ ने उसे हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद कम उम्र को देखते हुए अधिकारियों ने हिदायत देकर उसे छोड़ दिया था।

टिप्पणियाँ