पत्नी ने आई सर्जन पर दर्ज कराया मारपीट और उत्पीड़न का केस

     डॉ0 एस0 चंद्रा

  गोरखपुर : शहर के एक प्रतिष्ठित आई हास्पिटल में बतौर आई सर्जन काम कर रहे डॉ प्रमोद कुमार महतो के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोप में केस दर्ज कराया है। उधर, आई सर्जन ने भी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन किया है।इसी विवाद में मंगलवार को सामान लेने गए डॉक्टर और उनकी पत्नी का एक बार फिर विवाद हो गया। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। दोनों पक्षों को पुलिस ने एक बार फिर बुधवार को थाने पर बुलाया है।शाहपुर के जेल रोड स्थित मधुसूदन होम्स सोसाइटी में किराये के फ़्लैट में रहने वाले बिहार निवासी डॉ प्रमोद कुमार महतो आई सर्जन हैं। उनकी पत्नी माधुरी कुमारी गृहिणी हैं। दोनों की शादी 4 दिसंबर  2017 को हुई है। एक 2 साल की बेटी भी है।शादी के कुछ ही महीने बाद उनका तालमेल ना बैठ पाने के कारण विवाद शुरू हो गया। आए दिन विवाद होने के कारण पत्नी मायके चली गई। मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने 2018 में सुलह कराया। जिसके बाद एक बार फिर पति-पत्नी साथ रहने लगे।एक महीने तक तो सब ठीक चला। माधुरी का आरोप है कि उसके बाद फिर डॉ प्रमोद ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। माधुरी ने प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर डॉ प्रमोद के खिलाफ शाहपुर थाने में दो दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया। उधर, आई सर्जन डॉ प्रमोद महतो के परिवारिक विवाद से हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा पर आंच आता देख उन्हें वहां से भी निष्कासित कर दिया गया। यहीं नहीं मधुसूदन होम्स सोसाइटी मैनेजमेंट ने डॉ प्रमोद को फ़्लैट खाली करने का नोटिस भी दे दिया।इसी के बाद मंगलवार को डा. प्रमोद अपना सामान लेने और फ्लैट खाली कराने आए इसको लेकर फिर विवाद हो गया। माधुरी ने पुलिस बुला ली। दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई। इस संबंध में डॉ  प्रमोद का कहना है कि मैने तलाक का आवेदन किया है। फ्लैट खाली करने के लिए आया था। वहीं पत्नी माधुरी का कहना है कि डॉ प्रमोद उन्हें जबरियां फ्लैट से निकाल रहे हैं। सामान ले जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ