नकली डाबर हेयर ऑयल का कारखाना पकड़ा गया

    डॉ0 एस0 चंद्रा


       देवरिया : बनकटा क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में शुक्रवार को पुलिस और डाबर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता टीम की छापेमारी में नकली डॉबर तेल भारी मात्रा में बरामद हुआ। हलांकि इस कार्रवाई में आरोपी पकड़ में नहीं आए वह फरार हो गए हैं। पुलिस ने डाबर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता की तहरीर पर दो लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।

सोहनपुर में नकली डॉबर तेल बना कर बेचे जाने की शिकायत कंपनी के अधिकारियों को मिली थी। सूचना पर डाबर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह व अरविन्द कुमार सिंह दिल्ली से सोहनपुर पहुंचे। उन्होंने नकली तेल बनाने के बारे में गहनता से पता किया। जगह की पुष्टि होने पर जांचकर्ताओं ने बनकटा पुलिस के साथ छापेमारी की। पुलिस के अनुसार बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में सोहनपुर निवासी वीरसन चैहान पुत्र रामराज चैहान व ध्रुप पटवा पुत्र लक्ष्मण पटवा के मकान में छापेमारी के दौरान 90 एमएल डाबर आवला तेल का भरा बोतल सैकड़ों की संख्या में बरामद हुआ। डॉबर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ताओं ने इसकी जांच की। जांच में तेल नकली मिला। 

इसके बाद मकान में रखा गया भारी मात्रा में खाली बोतल, डाबर का नकली रेपर, नकली तेल और बोतल बरामद हुआ। पुलिस ने डॉबर के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी वीरसन चैहान पुत्र रामराज चैहान, दूसरा ध्रुप पटवा पुत्र लक्ष्मण पटवा के विरूद्ध कापी मार्का व ट्रेड मार्का धारा के तहत धारा 63, 64, 65, 103, व 104 का केस दर्ज कर ली है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ