जिला पंचायत सदस्य का बेटा दोस्तों के साथ करता था लूट, छह गिरफ्तार

 डॉ0 एस0 चंद्रा


  गोरखपुर : हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया। गिरोह का सरगना खजनी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्याम विशाल मिश्रा का बेटा आदर्श मिश्रा है। आदर्श की मां ग्राम प्रधान हैं।

आरोपियों के पास से लूट और चोरी की चार बाइक, दो तमंचे, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसमें एक बाइक भाजपा नेता की है, जो हरपुर बुदहट इलाके में लूटी गई थी। सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपुर बुदहट इलाके के सिसवा सोनबरसा बाबू निवासी आदर्श मिश्रा पुत्र श्याम विशाल मिश्रा, सिसवा निवासी अंकुर मिश्रा पुत्र ऋषिकेश मिश्रा, संजय मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा, बांसगांव पिपरा पितंबर निवासी अखिलेश उर्फ भीम सिंह पुत्र विक्रम सिंह, खजनी इलाके के घुरमुलही निवासी अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र राम हरख शर्मा, बड़हरा निवासी शनि सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई है।

घटना का पर्दाफाश एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में किया। एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि खजनी, गीडा और हरपुर बुदहट इलाके में बाइक, मोबाइल फोन लूटे जाने की घटनाएं अचानक बढ़ गईं थीं। पुलिस और क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी दी गई।


क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ बदमाश साहिदाबाद मोड़ पर पेड़ के नीचे बैठे हैं। क्राइम ब्रांच के सादिक परवेज, खजनी थानेदार मृत्युंजय राय, हरपुद बुदहट के प्रभारी प्रवेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद कुछ और आरोपितों को पकड़ा गया।

टिप्पणियाँ