डिवाइडर से टकराकर पलटी टैक्सी, छह परीक्षार्थी घायल

     डॉ0 एस0 चंद्रा


  बस्ती : जेल वार्डर परीक्षा देने लखनऊ से गोरखपुर जा रहे अभ्यर्थियों से भरी टैक्सी (मैक्स) फोरलेन पर बस्ती जिले के छावनी थाने के चौकड़ी टोल प्लाजा के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

रविवार को गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में कारगार वार्डर, घुड़सवार और अग्निशमन विभाग में फायरमैन आदि पदों पर लिखित परीक्षा थी। जिसमें शामिल होने के लिए कुछ लोग रविवार तड़के लखनऊ से गोरखुर के लिए निकले।

सुबह करीब 07:30 बजे घने कोहरे के बीच गाड़ी छावनी थाना क्षेत्र के चौकी टोल प्लाजा पर पहुंची तो अचानक चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए टोल बूथ के पास बने डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में टैक्सी के परखच्चे उड़ गए।

मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकाला गया

वही गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें टोल प्लाजा कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दो घायलों को लखनऊ तथा अन्य सभी घायलों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।

गाड़ी में सवार कुछ अन्य लोगों को हल्की छोटे आई थी वे सभी स्थानीय स्तर पर उपचार अपने गंतव्य को रवाना हो गए।थानाध्यक्ष छावनी विकास यादव ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस पुलिस वा टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटवाया गया।

हादसे में घायल

- चंद्रसेन पुत्र 38 पुत्र  भीम सिंह, निवासी - कसैला, जनपद आगरा, अमित कुमार (25) पुत्र अश्वनी निवासी घघौआ -थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती। स्वालीन मलिक (21)पुत्र आजाद अहमद निवासी- बेदाथूर जनपद मुजफ्फरनगर, जोगेंद्र कुमार (30) पुत्र आत्मा प्रसाद - पता अज्ञात,   सुनील कुमार (27) पुत्र राजेश्वर - पता अज्ञात, जितेंद्र वर्मा (24) पुत्र राजू वर्मा - पता अज्ञात।

टिप्पणियाँ