जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में मारपीट,पिता की मौत

डॉ0 एस0 चंद्रा


 

        गोरखपुर : पीपीगंज क्षेत्र के कल्यानपुर टोला बैकुन्ठपुर में एक सप्ताह पूर्व जायदाद के लिए पिता पुत्र में हुई मारपीट में घायल बृद्ध पिता की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। उनका पीपीगंज के एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कल्यानपुर टोला बैकुन्ठपुर निवासी 70 वर्षीय भोनू निषाद से उनके बेटे दिलीप का जायदाद के लिए एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था जिसमें मारपीट तक हो गई थी। बेटे ने पिता को पीटकर घायल कर दिया था। भोनू निषाद को पीपीगंज के एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह पांच बजे उनकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए और दाह संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने पीपीगंज पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मृतक भोनू निषाद पिछले तीन चार साल से बीमार चल रहे थे उनकी बीमारी से मौत हुई है। पीपीगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिह ने बताया कि मृतक भोनू निषाद की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग पीपीगंज के हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा था,उसी बीच उसकी मौत हुई है। जबकि सूचना मिला था इसलिए पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाई की जायेगी।

टिप्पणियाँ