"जनभास" मासिक पत्रिका का हुआ विमोचन

 डॉ0 एस0 चंद्रा


      गोरखपुर : राम के अयोध्या पर विशेष लगाव एवं समर्पण से अयोध्या को प्राप्त हुई उपलब्धियों पर लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी मासिक "जनाभास" पत्रिका का सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के प्रोफेसर सी.पी गुप्ता व फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ल व गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने विमोचन किया।

पुस्तक में तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुए अरबों रुपये के सांस्कृतिक व ढांचागत विकास की जानकारी दी गई है।

  पुस्तक के माध्यम से  प्रोफेसर सी.पी गुप्ता ने जनभास पत्रिका को अयोध्या में विकास के नए आयाम लिखने के लिए  सम्पादक अमित शंकर श्रीवास्तव व अयोध्यावासियों सहित सभी जनाभास पत्रिका के अधिकारियों एवं सदस्यों को आभार व्यक्त किया।

        इस दौरान सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्रोफेसर डॉ नमिता रानी अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. निधि लाल, प्रोफेसर डॉ. अमित मसीह,गोरखपुर के जाने माने पत्रकार एवं एडवोकेट रवि गुप्ता,पवन कुमार गुप्ता (पत्रकार), जनाभास पत्रिका के गोरखपुर जिला ब्यूरो शशांक सक्सेना आदि  सैकड़ों बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ