डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : भरवलिया बुजुर्ग,तारामण्डल थाना रामगढ़ ताल में डूबे हुए युवक का लाश हुआ बरामद ,आपको बता दें विगत रविवार को रात्रि को 9:30 बजे शराब के नशे में राम अवतार नाम का यह युवक भरवलिया बुजुर्ग के स्थित तालाब में कूद गया था। लगातार पांच दिन से उसकी खोज जारी थी । यह तालाब 20 से 25 फीट गहरा है। आज शाम को 5:00 बजे उसकी लाश बरामद हुई है ।जिला प्रशासन पूरी तरह से मौके पर मौजूद था। यह जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ देवेंद्र तिवारी एवम हल्का लेखपाल जयदेव सिंह ने दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें