पटरी व्यवसायियों ने सौंपा ज्ञापन,कहा उत्पीड़न बंद किया जाय

डॉ0 एस0 चंद्रा


        गोरखपुर : पटरी व्यवसाय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन श्री झा ने अपर आयुक्त से मांग किया कि नगर निगम द्वारा कर्नल नामक व्यक्ति द्वारा पटरी व्यवसायियों की दुकान व ठेला को आय दिन पलट दिया जाता हैं  जुर्माने के नाम पर शोषण किया जाता है उपरोक्त कर्नल नामक व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए।  अपर आयुक्त से कहा कि हम गरीब पटरी व्यवसाई लगातार कई वर्षों से अपनी दुकानें लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा हम गरीब पटरी व्यवसायियों का अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जबकि लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी पटरी व्यवसायियों को बसाने की बात करते आ रहे हैं इसी क्रम में लगभग 829 दुकानें बनकर तैयार हैं और 25 सौ दुकानें बनने जा रही है लेकिन नगर निगम प्रशासन  पटरी व्यवसायियों को उजाड़ रही है उनको बसा नहीं रही है और जो दुकाने बनी हैं उनका बंदरबांट करने में लगी है नगर निगम के द्वारा जो दुकानें बनाई जा रही हैं उसमें पुराने पटरी व्यवसायियों को पहले दुकानें आवंटित किया जाए ना कि नए पटरी व्यवसाई  को अगर नगर निगम प्रशासन के द्वारा पटरी व्यवसायियों को हमेशा के लिए हटाना है तो नगर निगम प्रशासन उनको नगर निगम में जो दुकानें बनाई जा रही हैं उसमें उनको पहले स्थानतरण किया जाए नगर निगम में बहुत लोगों ने पंजीकरण करा लिया है जो पटरी व्यवसाई नहीं है उन लोगों का जांच करके उनका पंजीकरण निरस्त किया जाए तथा नगर निगम प्रशासन और पुलिस द्वारा हम गरीब पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न व शोषण बंद किया जाए जिससे हम गरीब पटरी व्यवसाई  अपने परिवारों का जीवको पार्जन कर सकें।

टिप्पणियाँ