सिपाही निकला पशु तस्‍करों का सरगना

डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर : गौ तस्करों के सरगना होने के आरोप में चौरीचौरा पुलिस ने देवरिया में तैनात सिपाही रामानंद यादव को बुधवार की रात दो बजे के रेलवे स्टेशन के पास से करीब गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए 9 तस्करों से पूछताछ में सिपाही रामानंद और उसके साथियों का नाम सामने आया है। जांच में पता चला है कि आरोपित सिपाही 2010 में खोराबार थाने में तैनात रह चुका है और उसका परिवार अब भी खोराबार थाने के सरकारी आवास में ही रहता है। पुलिस अब सिपाही के साथियों की तलाश में जुट गई है।

गाजीपुर के करीमुद्दीन थाना क्षेत्र के डेहमा कुसमहा के निवासी सिपाही रामानंद की वर्तमान में देवरिया के सलेमपुर थाने में तैनाती थी। रामानंद का ट्रक पशुओं की तस्करी के धंधे में लगा था। रामानंद का तस्करों के करीबी संबंध बताए गए हैं। एसटीएफ ने मंगलवार की रात चौरीचौरा इलाके में पांच ट्रक में 150 गोवंशीय पशुओं के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में बलिया के मो. खालिद और देवरिया में तैनात सिपाही रामानंद तथा देवरिया के कंचनपुर गांव के प्रधान अनवर का नाम प्रकाश में आया था।

पता चला था कि खालिद और रामानंद मिलकर पशु तस्करी का धंधा करते हैं। इनके ट्रकों से पशुओं को बिहार पहुंचाया जाता है। वहीं अनवर पशुओं को बिहार तक ले जाने में मदद करता है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जांच शुरू करा दी है। उधर, एसटीएफ की रडार पर भी हाईवे पर स्थित थाने और चौकियों के कुछ सिपाही है। एसटीएफ ने करीब दर्जन भर पुलिस कर्मियों की लिस्ट तैयार की है अब तस्करों से सम्बंध के आधार पर इनकी जांच कर रही है।

प्रधान संग मिलकर गाड़ी को कराता था पास

सिपाही के साथ ही देवरिया के एक पूर्व प्रधान अनवर भी गिरोह के सदस्य है। रास्ते मे टोल पर गाड़ी पास कराने का काम करते थे। दोनों मिलकर सेटिंग करते थे कि गाड़ी ना पकड़ी जाए। पुलिस वालों होने की वजह से कोई शक भी नहीं करता था।

सिपाही पति की गिरफ्तारी से पत्नी परेशान

खोराबार थाना परिसर स्थित आवास में सिपाही रामानंद का परिवार रहता है। रामानंद गोरखपुर में वर्ष 2008 से 2010 तक रहा है। 2010 में उसकी खोराबार थाने में तैनाती थी उस समय वह थाना परिसर स्थित आवास में परिवार के साथ रहता था। अभी भी रामानंद का परिवार वहीं रहता है। पति की गिरफ्तारी पर पत्नी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति को क्यों पकड़ा गया है। उधर, रामानंद ने बताया कि उसके पास कोई ट्रक नहीं है। एसटीएफ किस आधार पर दावा कर रही है यह वही बताएगी।

टिप्पणियाँ