डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हजारीलाल जायसवाल के कैम्पियरगंज स्थित आवास पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस मौके पर कहा कि कांग्रेस की स्थापना लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए की गई थी।इसका एक लम्बा इतिहास है।पंडित जवाहरलाल नेहरू,इन्दिरा गांधी के त्याग एवं तपस्या से भारत की रक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि भारत किसानों का देश है। परन्तु मौजूदा सरकार किसानों का शोषण कर रही है।तीन काले कृषि कानून को संसद में बिना चर्चा कराये पास कर दिया गया।ये कानून प्रदेश के 12 करोड़ किसानों के जीवन बर्बाद कर देंंगे।खेत और किसान की रक्षा के लिए 29 दिसम्बर को तहसील स्तरीय पैदल यात्रा वीर बहादुर सिंह की मूर्ति से लेकर जनकपुर तक की जाएगी।किसानों से अनुरोध है कि आप लोग किसान विरोधी बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओंं का सहयोग करें।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य हजारीलाल जायसवाल,अखिलेश यादव,जिला सचिव डॉ.प्रमोद पाल,अनवर,जितेन्द्र उपाध्याय, दुर्गेश उपाध्याय,नागेन्द्र द्विवेदी, चक्रधारी मिश्रा,रविप्रताप सिंह, जयप्रकाश,सल्लम, रमेश चौधरी, बजरंगी निषाद,जटाशंकर, गौरीशंकर आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें