सपा प्रतिनिधि मंडल ने घायलों से मिलकर जाना हाल

डॉ0 एस0 चंद्रा


         गोरखपुर : सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के गीडा थाना अंतर्गत खानीपुर में दबंगों द्वारा एक मौर्य परिवार के 3 लोगों को बर्बरता पूर्वक गोली मारे जाने की घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज में घायलों से मिलकर हाल जाना व हर संभव सहयोग का भरोसा दिया साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलकर बेहतर इलाज के लिए बात किया गया । प्रशासन से मांग किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार मे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को हर जगह टारगेट कर उत्पीड़न किया जा रहा है जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के समर्थन में हम समाजवादियों द्वारा जा रही किसान यात्रा को रोकने में जितना पुलिस बल लगाया गया था अगर अपराध व अपराधियों को रोकने में पूलिस बल का उपयोग किया जाता तो कानून व्यवस्था में सुधार होता अपराधियों को नियंत्रित करने की बजाय विपक्ष को रोकने में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया है लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार किसानों व जनहित के मुद्दों को सपा द्वारा उठाने से रोकने को ही अपनी उपलब्धि समझ रही है लेकिन सपा किसानों व जनहित के लिए संघर्ष जारी रखेगी समाजवादी मुकदमों से डरने वाले नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के साथ यशपाल रावत पूर्व विधायक अमरेंद्र निषाद पूर्व प्रत्याशी  गिरीश यादव विरेन्द्र यादव गबिश दुबे मुरारी लाल मौर्य आनंद राय विक्की निषाद महेंद्र यादव संजय सिंह एडवोकेट सिराजुद्दीन रहमानी चिखुरी यादव  चंदन दुबे जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ