मुकदमा दर्ज कराने पहुंची पीड़िता से घूस मांग रहा था दरोगा, एफआईआर दर्ज

डॉ0 एस0 चंद्रा  

       गोरखपुर : गोला थाने मे तैनात दरोगा विवेक चतुर्वेदी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने पहुंची महिला से दरोगा ने 25 हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ को जांच सौंपा था। जांच मे पुष्टि होने पर बुधवार की रात मुकदमा पंजीकृत किया गया। दरोगा मुकदमा दर्ज होते ही फरार हो गया है।जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र की झरकटा गांव की महिला फूलवारी देवी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थनापत्र के अनुसार बीते 23 अक्टूबर को गांव के संजय से विवाद हुआ था। जिसमें पीड़ित महिला अपनी बहु आशा व देवरानी शारदा को साथ लेकर थाने पहुंची और दरोगा से मुकदमा दर्ज करने को कहा तो उन्होंने 25 हजार रुपये की मांग की।महिला ने दरोगा को 10 हजार रुपये भी दिए और पांच हजार रुपये बाद में देने की बात कही। उसी दौरान महिला ने रुपये के लेनदेन में बातचीत का ऑडियो भी बना लिया। साथ ही दरोगा ने दूसरे पक्ष की एक लड़की के तरफ से 27 अक्तूबर को इस महिला के परिजनों पर घर मे घुसकर मारपीट व छेड़खानी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।

टिप्पणियाँ