एनसीसी की छात्राओं ने शुरू की स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की मुहिम

      डॉ0 एस0 चंद्रा


  गोरखपुर : गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में एनसीसी की 15वीं बटालियन की छात्राओं द्वारा कॉलेज की  प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरी पांडेय ने छात्राओं सहित आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के मुहिम की शुरुआत की है। 

इस दौरान स्वच्छता पर अधिक बल देने व  दूसरों को प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया गया । प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला व एनसीसी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरी पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सर्वांगीण स्वच्छता को अपने जीवन में आदत की तरह अपना कर स्वस्थ जीवन विकसित करना मूल उद्देश्य है। इस अभियान में कालेज के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्रा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एनसीसी 15वीं बटालियन  के सूबेदार मेज़र आरके पांडेय,जीसीआईं नीता यादव,हवलदार विजयकुमार ने एनसीसी की छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि एनसीसी हमें समर्पण एवं त्याग के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी एक श्रेष्ठतम मंच की तरह उपयोग करके जीवन में आगे बढ़ने की राह है। अनुशासित व्यक्ति ही आगे बढ़ता है, जिसकी शिक्षा एनसीसी में दी जाती है।एनसीसी से आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, देश प्रेम व साहचर्य की भावना उत्पन्न होती है। इससे देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटस सविता साहनी, रिया चौहान, ऋतु चौधरी मंशा सिंह,गरिमा गौतम,कुमकुम मझवार,नेहा यादव,अनुप्रिया,ज्योति समेत अनेक छात्राओं ने स्वच्छता अपनाने व उसका अनुपालन करने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ