एक लाख‍ करोड़ पीएम किसान निधि में भेज गए, कांग्रेस की सरकार होती तो आधा दलाल खा जाते-डिप्टी सीएम केशव मौर्य

 डॉ0 एस0 चंद्रा


         लखनऊ : उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर किया प्रहार। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल में 6000 रुपये भेजते हैं और पूरा पैसा किसानों के खाते में जाता है। अब तक पीएम किसान निधि से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक भेजे गए हैं. अगर कांग्रेस होती तो 15, 000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में और 85,000 करोड़ रुपये कांग्रेस के दलालों के खाते में जाता। केंद्र सरकार द्वारा 25 दिसंबर को जानी होने वाली किस्‍त को लेकर कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 9 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपए डालने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 25 दिसंबर 2020 को सभी किसानों के खाते में ये पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र और राज्‍यों की भाजपा सरकारें 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहार वाजपेयी के जन्‍मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही हैं।

टिप्पणियाँ