नाला निर्माण के दौरान लापरवाही से गिरा शोरूम,की मुआवजे की मांग

डॉ0 एस0 चंद्रा


        गोरखपुर : कुंदन डेकोर के संचालक पवन जिंदल ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में बताया कि चिरकुटहवा बाबा मन्दिर के सामने फुलवारी राजेन्द्र नगर में नाला खोदाई करने वाले जेसीबी आपरेटर एवं प्रोजेक्ट इन्चार्ज की लापरवाही के कारण कुन्दन डेकोर,सेनेट्री फिटिंग एवं सेनेट्री वेयर का शोरूम ध्वस्त हो गया जिसमें शोरूम के दो कर्मचारियों की जान बमुश्किल पाँच मिनट के अन्तराल पर तत्परता से बचाई गई। मौके की नजाकत को देखते हुए जेसीबी आपरेटर और प्रोजेक्ट इन्चार्ज घटनास्थल से फरार हो गये। घटना की सूचना तत्काल गोरखनाथ थाने पर व कार्यदायी संस्था के पीएम ठीकेदार को दी गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी और न ही हमारे नुकसान की भरपाई के लिए कोई अभी तक सामने आया। श्री जिन्दल ने बताया कि शोरूम में रखे गये बेशकीमती सामान छत गिरने से सब टूट-फुट गये है। लगभग पन्द्रह लाख की लागत से शोरूम कम्पनी के कारीगरों द्वारा दो-तीन वर्ष पूर्व ही बनाया गया था। शोरूम की शटर, दिवार, शीशे के दरवाजे, सेनेट्री बेयर, लोहे का गेट, साइन बोर्ड सारे ध्वस्त हो गये है जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ साथ ही हमारा कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया। बची हुई विल्डिंग भी गिरने के कगार पर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर भी जानकारी दिया गया है। फोन द्वारा मुख्यमंत्री के स्थानीय (कैम्प) कार्यालय को भी सूचित कर दिया गया है। कही से भी कोई निर्णायक उत्तर नही मिला है।

     श्री जिन्दल ने कहा कि उक्त घटना के लिये जिम्मेदार संस्था के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर हमें क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाय ताकि मैं फिरसे अपना कारोबार आरम्भ कर सकू।

टिप्पणियाँ