गोरखपुर : महानगर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्दर कुमार के निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण में टीआई सुनील कुमार सिन्हाल, टी आई विनोद कुमार शर्मा ने पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल रिक्रूट को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण के बाद महिला कांस्टेबल रिक्रूट को महानगर के 9 चौराहों पर तैनात किया गया ।महिला कांस्टेबल रिक्रूटो की दो शिफ्ट में चौराहे पर तैनात किया जाएगा।
टीआई सुनील कुमार सिन्हाल ने बताया कि आज महानगर के 9 चौराहे पर 40 महिला कांस्टेबल रिक्रूट को लगाया गया है। जिन्हें प्रैक्टिकली सिखाया जा रहा है कि कैसे ट्रैफिक को कंट्रोल करना है और चौराहे पर ट्रैफिक को कैसे चलाया जाएगा। यातायात व्यवस्था चलाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। टीएसआई हरिद्वार सिंह द्वारा कचहरी चौराहा पर तैनात महिला कांस्टेबल रिक्रूट को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
महानगर में जाम की समस्या के निदान के साथ ही महिला कांस्टेबल रिक्रूट प्रशिक्षित भी होंगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार का यह प्रयास महानगर में समस्या को निजात दिलाने में महत्वपूर्ण होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें