शादी में फोटो खींचने को लेकर बवाल, घरातियों ने दूल्‍हे और बारातियों को पीटा

 डॉ0 एस0 चंद्रा


       गोरखपुर : शादी के दौरान फोटो खींचने पर शुक्रवार को घराती और बारातियों में हुए विवाद के बाद घराती पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को पीट दिया। मारपीट में घराती पक्ष से भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर चौकी क्षेेत्र के ददर खांवा गांव की है। 112 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के पिता सहित कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को इस मामले में थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई।

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के बब्लू की बारात चिलुआताल के ददरखांवा गांव में आई थी। दोनों पक्ष के लोगों ने द्वारपूजा व जयमाल का कार्यक्रम निपटा कर नाश्‍ता और भोजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराने के बाद रात में करीब 1:30 बजे के आस-पास विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ था। सिंदूरदान का कार्यक्रम अभी बाकी था इसी बीच बाराती पक्ष के युवकों द्वारा फोटो खींचने को लेकर घराती पक्ष के लोगों से कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि नशे में धुत बारातियों की हरकतों से परेशान घरातियों से कहासुनी मारपीट में बदल गई। दूल्हे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो घराती पक्ष के युवकों ने दूल्हा बब्लू सिंह सहित अन्य को पीट दिया।

आरोप है कि दूल्हे के अलावा प्रमोद गुप्ता, प्रदुमन चौहान, दिवाकर सिंह, सोनू सिंह, समरजीत आदि मारपीट में घायल हो गए। वीडियो रिकार्डिंग कर रहे कैमरा मैन का कैमरा और बारात पक्ष की एक स्कूटी भी घराती पक्ष ने छतिग्रस्त कर दी। मारपीट में लड़की पक्ष के कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के पिता सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज भिजवाया। शनिवार को दोनों पक्ष थाने पर पहुंचा लड़का पक्ष अब शादी से इंकार कर रहा है। विवाद में लड़की की किसी तरह की गलती न होने पर समझौते की कोशिश चल रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि समझौता नहीं होगा तो दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

टिप्पणियाँ