सेंट जॉन्स चर्च में हुआ कैंडिड लाइट का भव्य आयोजन

डॉ0 एस0 चंद्रा


       गोरखपुर : शहर के ऐतिहासिक चर्च सैंट जॉन्स चर्च बसारतपुर में कैंडल लाइट की आराधना बड़े उत्साह के साथ की गई ।इस पावन अवसर पर चर्च के पुरोहित रे. ह.रोशन लाल ने आराधना का आरंभ किया और चर्च में उपस्थित सदस्यों ने क्रिसमस का गीत गया। मसीह चरनी में तू गाकर आराधना जीवन एवं भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर चर्च जगमगाती रोशनी से मनमोहन लग रहा था कैंडल लाइट की इस आराधना में चर्च क्वायर यूथ फैलोशिप और नौजवानों ने प्रभु महिमा में अपने अपने गीतों की प्रस्तुति से भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर चर्च के पुरोहित ने कैंडल लाइट के संदेश पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम जिस ज्योति के पर्व को आज हम मना रहे हैं वह ज्योति कोई और नहीं स्वयं प्रभु यीशु मसीह है और जहां ज्योति होती है वहां अंधकार नहीं रहता इसलिए जिसके जीवन में प्रभु यीशु है उसके जीवन में बुराई नहीं भलाई होती है वह पाप नहीं पण्य होता है आज यशु रूपी ज्योति हमें दूसरों तक पहुंचाना है ताकि अंधकार का नहीं प्रकाश का साम्राज्य हो। आराधना के अंत में पुरोहित की कैंडल से सब ने अपनी कैंडल जलाई और एक झुंड में ओहो मसीह आया गीत गाते हुए चर्च के गेट पर एकत्रित हुए और यीशु के नाम पर जयकारा प्रांगण में गुजता रहा और पुरोहित रोशन लाल के आशीर्वाद से आराधना का समापन हुआ इस अवसर पर चर्च के सचिव विशाल जैकब चर्च के कोषाध्यक्ष निर्मल हारून रितेश रॉबर्ट अभिषेक जोशी अमित रॉबर्ट दीप खन्ना संजीत जोसुआ आदि चर्च के जवान और कमेटी के लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ