तीन दिन से गायब मासूम की लाश नदी में मिली, हादसा या हत्‍या के बीच उलझी गुत्‍थी

   डॉ0 एस0 चंद्रा


   महराजगंज : घर से गायब एक और मासूम की लाश मिली है। वह दुर्घटना का शिकार हुआ या मासूम पीयूष गुप्‍ता की तरह उसे भी अगवा कर मौत के घाट उतार दिया गया, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

छह साल का यह मासूम 10 दिसम्‍बर को अपनी दादी के साथ गोरखपुर से महराजगंज के पनियरा स्थित अपनी बुआ के घर आया था। अगले ही दिन वह लापता हो गया। सोमवार की सुबह बुआ के घर से कुछ ही दूर रानीपुर टोला पांडेयपुर के पास रोहिन नदी में उसका शव मिला। पनियरा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसला कर अपहरण करने का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। शव बरामद होने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि मासूम पैर फिसलने के चलते नदी में गिरकर डूब गया होगा। लेकिन इसके साथ अपहरण और हत्‍या के एंगिल पर भी उसकी तहकीकात चल रही है।

 कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र ग्रामसभा राजाबारी टोला धर्मपुर का रहने वाला छह वर्षीय मासूम अनिकेत यादव पुत्र चंद्रराम 10 दिसम्‍बर को अपनी दादी करिश्मा देवी के साथ महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुआ के घर ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। 11 दिसंबर को अपराह्न दो बजे वह अपने बुआ के घर से लापता हो गया। फूफा राजकिशोर यादव ने 12 दिसंबर को पनियरा थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पनियरा पुलिस ने गुमशुदगी के साथ-साथ बहला-फुसला कर अपहरण किए जाने का केस दर्ज किया था। उधर, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में मासूम पीयूष गुप्‍ता के अपहरण के बाद हत्या की घटना से पनियरा पुलिस भी अनिकेत को लेकर चौकन्ना हो गई। 

घर से डेढ़ किमी दूर रोहिन नदी में मिली अनिकेत की लाश

अनिकेत दो भाइयों में छोटा था। पिता चंद्रराम भोपाल में रह कर पेंट पालिश का काम करते हैं। इस समय वह भोपाल में ही हैं। अनिकेत को ढूंढने के लिए पनियरा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय सोमवार की सुबह सात बजे लक्ष्मीपुर गांव के पास रोहिन नदी के बांध पर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। उन्‍होंने मछुआरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाया और खोजबीन शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद नौ बजे रानीपुर के पांडेयपुर टोला के पास एक बच्चे की लाश रोहिन नदी में उतराने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। भीड़ जुटती देख पुलिस ने शव को मुजुरी पुलिस चौकी पर भेज दिया। बाद में शव की पहचान मासूम अनिकेत के रूप में हुई।

टिप्पणियाँ