बस्‍ती में अगवा मासूम बच्‍ची की छह दिन बाद गन्‍ने के खेत में मिली लाश

   डॉ0 एस0 चंद्रा


  बस्‍ती : एक मासूम बच्‍ची के अपहरण के बाद उसकी हत्‍या कर दी गई। अगवा किए जाने के छह दिन बाद बच्‍ची की लाश गन्‍ने के खेत में मिली है। पुलिस इस मामले में 15 दिसम्‍बर को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्‍ची को तलाश रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार बस्‍ती के रोहदा के रहने वाले रामजस शर्मा की बेटी आंचल 14 दिसंबर को दिन में करीब चार बजे घर के पास गांव के बच्चों के साथ खेल रही थी। वह गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी परिजन बेटी का सुराग नहीं लगा सके। मामले की सूचना परसरामपुर थाने को दी। परसरामपुर पुलिस ने 15 दिसंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम की खोजबीन शुरू की। रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे रोहदा स्थित स्कूल से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में कुछ मजदूर गन्ने की छिलाई कर रहे थे। खेत के बीच में गए तो मासूम का शव देख सन्न रह गए।

सूचना गांव में पहुंची तो थोड़ी ही देर में परिवारीजन के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त आंचल के रूप में हुई। मासूम का शव काला पड़ चुका था। एक पैर में चप्पल थी, दूसरे पैर की चप्पल गायब है। घटना की जानकारी पर एसपी हेमराज मीणा समेत स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। खेत के आसपास सुराग तलाशने में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। सीओ ने बताया कि डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।

टिप्पणियाँ