डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर : एक ग्राहक उस वक्त हैरत में पड़ गया, जब एक नामी कंपनी की निर्मित बिस्किट से दवा का रैपर निकला। रैपर देख परेशान ग्राहक ने पहले दुकानदार से इसकी शिकायत की। दुकानदार द्वारा यह कहा गया कि बिस्किट कंपनी में बनता है और वहीं पर पैक होता है। इसमें दुकानदार की कोई भूमिका नहीं है। इसके बाद ग्राहक ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कुशीनगर के लाजपत नगर निवासी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि पडरौना के एक दुकान से नामी कंपनी की बिस्किट वह हमेशा से खरीदते आ रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने उसी कंपनी की बिस्किट खरीदी थी। घर पहुंच जब बिस्किट तोड़कर वह खाने लगे तो एक बिस्किट के अंदर दवा का रैपर दिखा। सिद्धार्थ अपने साथियों के साथ दुकानदार के वहां पहुंचे और बिस्किट के अंदर लगे रैपर को दिखाया। दुकानदार का कहना था कि बिस्किट कंपनी में ही बनता है और वहीं से इसे पैक कर भेजा जाता है। इसमें उसकी कोई जवाबदेही नहीं है।
इसके बाद उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी से इसकी शिकायत की और मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। अभिहित अधिकारी मानिक चंद ने बताया कि नामी कंपनी के बिस्किट से रैपर निकलने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता से बिस्किट का पूरा पैकेट मंगाया गया है। मामले में जांच कर संबंधित कंपनी को नोटिस भेज कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें