ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन ने वर्चुवल 10 घंटा की मैराथन मीटिंग

विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर,मोबाइल व्यापारियों का एकमात्र संगठन एमरा ने आज सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक पूरे भारत के सभी राज्यों के लीडरों के साथ वर्चुअल मीटिंग की, मोबाइल के इतिहास में पहली बार इतनी लंबी अवधि की मीटिंग  हुई।


मीटिंग में वर्ष 2020 में मोबाइल व्यापार में आई हुई चुनौतियों को किस तरह एमरा ने साल्व किया और कौन-कौन सी चुनौतियां रह गई हैं और क्या उपलब्धि की उस पर विस्तृत चर्चा हुई और कौन सी नई चुनौतियों को हमें आगे साल्व करनी है इस पर चर्चा हुई ,गोरखपुर के जोनल वाइस प्रेसिडेंट

दिनेश मोदी ने बताया की 2021 की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली की रूपरेखा बना ली गई है प्रत्येक तहसील एवं गांव में जितने भी छोटे बड़े दुकानदार हैं सभी को ई फॉर्म के द्वारा एमरा से जोड़ा जाएगा और उनको एक यूनिक आईडी के साथ सर्टिफिकेट एमरा द्वारा प्रदान किया जाएगा, वर्तमान में मोबाइल व्यापार ऑनलाइन की गलत नीति का शिकार होता जा रहा है सभी ने यह शपथ ली कि मेन लाईन से विमुख हुए ग्राहकों को पुनः मेन लाइन दुकान पर वापस लाएंगे और उन्हें ऑनलाइन से भी सस्ता मोबाइल उपलब्ध कराएंगे, भारत सरकार से विदेशी ऑनलाइन कंपनियों द्वारा कैशबैक देकर लोकल मार्केट को बर्बाद करने से बचाने हेतु ट्विटर पर ट्वीट किया गया एवं जो भी मोबाइल कंपनियां पहले एक्सक्लूसिव मॉडल के नाम पर ऑनलाइन पर अपना माल बेचते हैं उन्हें सेम टाइम पर सेम रेट में मेन लाइन रिटेलरओं को देने हेतु ट्वीट किया गया,आज की मीटिंग में पूरे भारत के कन्याकुमारी से कश्मीर तक के दुकानदार उपलब्ध थे मीटिंग का संचालन ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश लख्यानी, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह भावेश भाई एवं विभूति जी ने किया उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज जौहर, सेक्रेटरी अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रतन मेघानी एवं धर्मेंद्र गुप्ता जी एवं गोरखपुर सचिव संजय जुमनानी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ