बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो की मौत,12 घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

        महरागंज : सोमवार की रात करीब 12 बजे फरेंदा दक्षिणी बाईपास पर बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो की मौत हो गई। बोलेरो में कुल 14 यात्री सवार रहें, जिनमें 3 नेपाल और बाकी 11 यात्री नौतनवां निवासी थे।

मृतक की पहचान शीला पत्नी राकेश और राकेश पुत्र जोखन पासवान निवासी नौतनवां के रूप में हुई। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए बनकटी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

इस सबंध में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ