बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया विद्युत चोरी का मुकदमा

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर । विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के नेतृत्व में हाई लास फीडर राजेंद्र नगर रामनगर जटेपुर कोतवाली क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।  राम नगर ,राजेंद्र नगर, विकास नगर, जटेपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले में चेकिंग इंजीनियर नीरज दुबे अवर अभियंता श्याम सिंह अवर अभियंता नूर आलम लाइन स्टाफ एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग किया गया। जिसमे 8 उपभोक्ताओं के मीटर बायपास करके विद्युत चोरी करते पाया गया और 6 उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन पर कमर्शियल विद्युत का उपयोग करते पाए गए इन सभी के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि चेकिंग के दौरान 18 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को मौके पर ही काटा गया। बरगदवा फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले बरगदवा में अवर अभियंता देवेंद्र पांडे ने चेकिंग के दौरान 12 बड़े बकायेदारों की लाइन को काटा। इसी प्रकार कोतवाली फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कोतवाली में अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें से मौके पर 11 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन को काटा गया ।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कुल 41 बकायेदारों की मौके पर लाइन को काटी गई और 21.04  लाख रुपए के राजस्व की वसूली की गई।

गोरखपुर । अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि 33/ 11 केवी विद्युत उपकेंद्र इंडस्ट्रियल इस्टेट में अनुरक्षण कार्य हेतु 12:00 से 2:00 तक आपूर्ति बंद रहेगी इंडस्ट्रियल स्टेट के अंतर्गत आने वाले फीडर रामनगर जनप्रिय राजेंद्र नगर कुंती नगर अजय नगर इरीगेशन गोरखनाथ पूर्वी व पश्चिमी के उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले।

टिप्पणियाँ