डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर : गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने 201 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा, पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के प्रांगण से निकाली गई। इस मौके पर परिषद के जिला संयोजक सागर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, राष्ट्र हित के लिए काम करते आ रही है।
हमारी राष्ट्रीयता सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त ही नही बल्कि वर्ष के 365 दिन बनी रहनी चाहिए। इसके साथ ही हमेशा अपने देश के प्रति जागरूक रहना चाहिए। देश के युवाओं को राजनीतिक माहौल से दूर रहकर राष्ट्र के हित में आगे आना चाहिए। इसके बाद विद्यालय प्रांगण से 201 मीटर लंबे तिरंगे के साथ शुरू हुआ यह तिरंगा यात्रा कस्बे के कालेज रोड, ब्लाक रोड, हॉस्पिटल रोड, बाबू बाजार, मुख्य बाजार से होते हुए बघौचघाट मोड़ किसे विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।
यात्रा के दौरान देश भक्ति नारों व गीतों से पूरा क्षेत्र देसभक्ति मय हो गया था। इस तिरंगा यात्रा में नगर मंत्री रंजीत, शिवांक बर्नवाल, आशीष, अजय, संदीप, शिखर, मनीष, शुभम, बलिराम, कृष्णमोहन, प्रिंसराज, आनंद, श्यामसुंदर, सन्नी, अनुराग, रवि, अमित, चंद्रप्रकाश, शिवशंकर, धीरज वर्मा, अनुज सहित हजारों के संख्या में छात्र शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें