डॉ0 एस0 चंद्रा
बस्ती : जिले में फोरलेन पर छावनी थानान्तर्गत आलू व्यापारी समेत तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी अनिल कुमार राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि साथ चलने वाले तीन ट्रक वालों की आपसी खुन्नस और आलू व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपये लूटने के लिए तीनों की हत्या की गई थी।
आईजी ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है। एसपी हेमराज मीणा के साथ पुलिस प्रेक्षागृह में पत्रकार वार्ता के दौरान आईजी के साथ एसपी हेमराज मीणा भी मौजूद थे।
आईजी ने बताया कि अभियुक्तों को रविवार को दोपहर दोबारा ट्रक लेकर बिहार जाते समय करीब साढ़े तीन बजे छावनी के कवलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनमें उन्नाव जनपद के अजीत सिंह उर्फ कल्लू (निवासी इन्दे मऊ थाना बीघापुर), अरूण कुमार यादव उर्फ गोलू (निवासी गोसीखेड़ा थाना बारासगवर) और शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू (निवासी भानीपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी) शामिल हैं।
गोलू यादव ने कबूल किया कि उसे राजकुमार से खुन्नस थी। इसके साथ ही उसकी केबिन में बैठे आलू कारोबारी के पास रखी साढ़े छह लाख रुपये की रकम को लूटने की भी योजना थी, जिसे तीनों ने मिलकर अंजाम दिया है।
उसने बताया कि तीनों की हत्या के बाद ट्रक व रुपये लेकर वे रुपये उन्नाव चले गए। साढ़े छह लाख रुपये उसने अपने भाई मनीष को दे दिए हैं। आइजी ने बताया कि रकम बरामद करने के लिए टीम रवाना हो गई है।
मालूम हो कि शनिवार की सुबह पचवस गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ युवकों ने झाड़ियों के पास एक शव को देखा और पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो शव की शिनाख्त खलासी सोनू मौर्या पुत्र राम अवतार, निवासी मीरपुर भरौचा, थाना असीबन जिला उन्नाव के रूप में हुई थी। उसके पास से मिले कागजात से पता चला थी कि वह एक ट्रक के खलासी हैं।
कागजात से ट्रक के मालिक मनोज कुमार का मोबाइल नंबर मिला था। उनसे बात हुई तो मनोज ने जीपीएस से ट्रक का लोकेशन निकालकर पुलिस को बताया। बताए गए लोकेशन छावनी थाना क्षेत्र के गोडसड़ा के ढाबे के पास पुलिस पहुंची तो वहां ट्रक खड़ा मिला था। ट्रक में चालक राजकुमार व आलू कारोबारी असलम का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। इस मामले का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें