डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर :कब सुधरेंगे ये बस चालक ये एक बड़ा सवाल है आये दिन कार्यवाही होने के बाद भी बस चालक अपनी मनमानी करने से बाज़ नही आ रहे है आज पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल के निर्देश पर यातायात प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने पूरे दल बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड के पास घेराबन्दी करके करीब 35 से अधिक बसों का चालान कर दिया यातायात पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से सरकारी और प्राइवेट बस चालको में हड़कंप मच गया एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ल ने खबर फ़ास्ट से बात करते हुए बताया कि अकसर रोडवेज और रेलवे स्टेशन रोड पर जाम लग जाता है जिसकी मुख्य वजह सरकारी बस और प्राइवेट बस चालको की मनमानी है बार बार अनुरोध और कार्यवाही के बाद भी ये बस चालक सड़को पर बसों को खड़ा करके सवारियां भरते है जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है आज करीब 35 से अधिक बसों का चालान काटा गया है और कुछ को सख्त चेतावनी भी दी गयी है कि सड़कों पर बसों को न खड़ा कर अन्यथा कार्यवाही निश्चित है। प्रभारी यातायात निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया है कि रोडवेज के पास अतिक्रमण कर रखेगे लोगो से भी कहा गया है कि सड़कों पर अतिक्रमण न करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें