मुख्यमंत्री ने 573 करोड रुपए से अधिक की लागत की 37 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

डॉ0 एस0 चंद्रा

     गोरखपुर : रविवार को गोरखपुर क्लब सभागार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के तहत लगभग 573 करोड से अधिक की लागत की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पण की जाने वाली परियोजना में विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर शहर कि 9, विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर ग्रामीण की 3, तथा विधानसभा क्षेत्र पिपराइच एवं चौरीचौरा की एक-एक परियोजनाएं सम्मिलित है। वही शिलान्यास किए जाने वाली परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर शहर की 18, गोरखपुर ग्रामीण की 3, तथा विधानसभा क्षेत्र एवं चौरीचौरा की एक-एक परियोजना शामिल है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदर सांसद व मौजूद सभी विधायकों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।

गोरखपुर क्लब में इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

- 199.04 करोड़ रुपये की लागत से जेल बाईपास फोर लेन में चौड़ीकरण एवं सुद़ढ़ीकरण कार्य

- 89.05 करोड़ रुपये की लागत से नौसढ़ से पैडलेगंज तक छह लेन चौड़ीकरण एवं अन्य सड़कों का चौड़ीकरण कार्य

- 1.25 करोड़ रुपये की लागत से जिला कारागार में 24 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य 

- 1.95 करोड़ रुपये की लागत से चरगांवा में मृदा परीक्षण भवन का निर्माण

- 1.16 करोड़ रुपये की लागत से चरगांवा में मृदा सर्वेक्षण भवन का निर्माण

- 77.61 लाख रुपये की लागत से प्रधानाचार्य राजकीय महिला पालिटेक्निक परिसर में छात्रावास अधीक्षक के आवास का निर्माण कार्य 

- 8.13 करोड़ रुपये की लागत से ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय का निर्माण

- 6.36 करोड़ रुपये की लागत से नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र आवासीय का निर्माण कार्य

- 5.52 करोड़ रुपये से राजकीय महिला पालिटेक्निक भवन में वर्कशाप भवन पर नवीन निर्माण कार्य एवं प्रशासनिक भवन के

जीर्णोद्धार के काम

- 5.78 करोड़ रुपये की लागत से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के गौतम छात्रावास में रेनोवेशन का कार्य

- 1.31 करोड़ रुपये की लागत से बीआरडी मेडिकल कालेज में कौशल विकास केंद्र की स्थापना का कार्य

- 2.34 करोड़ रुपये की लागत से आइटीआइ चरगांवा में कार्यशाला भवन का निर्माण कार्य

- 16.23 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल के चारो ओर बोल्डर पिचिंग का कार्य

- 11.67 करोड़ रुपये की लागत से 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण कार्य

- 5.42 करोड़ रुपये की लागत से एम्स में थाना भवन का निर्माण कार्य

- 2.73 करोड़ रुपये की लागत से गीता वाटिका का सुंदरीकरण 

- 11.87 करोड़ रुपये की लागत से जटाशंकर स्थित विश्वकर्मा पंचायत मंदिर का शिलान्यास

- 16.03 करोड़ रुपये की लागत से कालेसर से जगदीशपुर मार्ग का सुधार कार्य

- 12.81 करोड़ रुपये की लागत से रानीडीहा-सिक्टौर होते हुए मिर्जापुर तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

- 11.09 करोड़ रुपये की लागत से डोमिनगढ़ घाट पर निर्मित सेतु पर डोमिनगढ़-गाहासाड़ा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

- 15.91 करोड़ की लागत से गुलरिहा-रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण

- 6.25 करोड़ रुपये की लागत से कुसम्ही मोतीराम अड्डा मार्ग का चौड़ीकरण

लोकार्पण

- 2.17 करोड़ की लागत से शहीद स्मारक चौरीचौरा का सुंदरीकरण

- 41.92 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग से फर्टिलाइजर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

- 96 लाख रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय में एमआरआइ मशीन की स्थापना के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण

- 2.1 करोड़ की लागत से जिला महिला चिकित्सालय में माड्यूलर ओटी की स्थापना

- 80 लाख रुपये की लागत से राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में मल्टी सीड स्टोर का लोकार्पण

- 3.11 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय बौद्ध संग्रहालय का सुदृढीकरण कार्य

- 7.63 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर का निर्माण

- 63 लाख रुपये की लागत से एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज में इंटरलाकिंग का कार्य

- 18.86 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल नया सवेरा पर सुंदरीकरण कार्य

-  01 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय उद्यान गोरखपुर में निर्माण कार्य

- 5.93 करोड़ रुपये की लागत से संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण कार्य

- 80 लाख रुपये की लागत से पिपरौली के राजकीय कृषि बीज भंडार में मल्टीपरपज सीड स्टोर का निर्माण

- 62.17 करोड़ रुपये की लागत से महेवा चुंगी से मलौली बांध मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

- 1.88 करोड़ रुपये की लागत से मंडलीय कारागार गोरखपुर में रामप्रसाद बिस्मिल शहीद स्मारक के सुंदरीकरण का कार्य

 महापौर सीताराम जायसवाल, सदर सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद जय प्रकाश, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक पिपराईच महेंद्र पाल सिंह, विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक संगीता यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर, जिला अध्यक्ष नगर राजेश गुप्ता, महिला आयोग सदस्य अंजू चौधरी सहित मण्डलायुक्त जयंत नालिर्कर डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसडीएम सदर, एसडीएम चौरीचौरा,एसडीएम गोला सहित अन्य अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ