गोरखपुर-लखनऊ हाइवे को सिक्सलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू

  डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लखनऊ-गोरखपुर सिक्सलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने सात जिलों से गुजरने वाले हाइवे के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी है। परियोजना निदेशक ने सातों जिलों के विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को पत्र भेजकर गांव का नक्शा उपलब्ध कराने को कहा है। 

एडीएम (भूमि अध्याप्ति अधिकारी) नगर महापालिका प्रथम लखनऊ, एसएलओ बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर और एडीएम संतकबीरनगर को भेजे पत्र में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने पत्र लिखकर कहा है कि लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर सेक्शन के सिक्स लेन निर्माण के लिए एनएच 28 (नया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27) के किमी आठ से किमी 252.86 तक कुल सात जिले पड़ते हैं। इन जिलों में हाइवे के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। इस दूरी के बीच का डीपीआर कार्य, फिजिबिलिटी स्टडी एक संस्था के माध्यम से कराया जा रहा है। 

पीडी एनएन गिरी ने बताया कि लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संतकबीरनगर व गोरखपुर में जमीन अधिग्रहण के लिए भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार प्रभावित ग्रामों का एनएच एक्ट 1956 के तहत भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। ऐसे में संबंधित ग्रामों की सूची इस आशय के साथ भेजी जा रही है कि अपने स्तर से इनकी जांच करा लें, जिससे धारा 3 ए के तहत गजट नोटिफिकेशन कराया जा सके। संबंधित ग्रामों का नक्शा भी उपलब्ध करा दें जिससे आगे की कार्रवाई हो। गोरखपुर-लखनऊ मार्ग के सिक्स लेन हो जाने से बीच में पड़ने वाले कई चौराहों पर लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

टिप्पणियाँ