नववर्ष की जश्न के आगे कोरोना पड़ा फीका उमड़ा जनसैलाब,सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम

डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर : कोरोना संक्रमण के खतरों के बावजूद विभिन्न पर्यटक स्थलों नौका विहार विनोद वन बुढ़िया माई मंदिर गोरखनाथ मंदिर विंध्यवासिनी पार्क में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने साल के पहले दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की इसके अलावा विभिन्न धर्मां के लोगों ने भी अपने-अपने धार्मिक स्थल में जाकर अराधाना की इससे पहले नववर्ष 2021के स्वागत को लेकर  देर रात से ही जश्न का माहौल शुरू हो गया था  सुबह होते ही  मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद  पिकनिक प्वाइंट स्थलों व पार्कों में जश्न  दिनभर जारी रहा सभी पिकनिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार तथा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने सभी पिकनिक स्थलों  तथा धार्मिक स्थानों पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त मात्रा  पुलिस की  कर रखी थी जिससे जश्न मनाने आए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो विभिन्न पिकनिक स्थलों नौका विहार विनोद वन बुढ़िया माई मंदिर गोरखनाथ मंदिर विंध्यवासिनी पार्क सहित अन्य पिकनिक  स्थलों  पर सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका को लेकर प्रशासन के सख्त निर्देश और पुलिस की नजर के कारण कुछ पर्यटक मास्क जरूर लगाए रहे।  नववर्ष 2021 के  जश्न में डूब गए कि 2020 में कोरोना संक्रमण था कुछ पर्यटकों  का कहना था कि अब कोरोना कहने को है सब समाप्त हो गया है।  नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत कर भगवान से मन्नत मांग कर नौका विहार जैसे पिकनिक प्वाइंट पर मौज मस्ती करने आए हैं।

टिप्पणियाँ