राममंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर के मोहम्‍मद आरिफ ने दिया 5 लाख का चेक, सैम कुट्टी ने समर्पित किए 11 हजार

डॉ0 एस0 चंद्रा

  गोरखपुर : राममंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर में मुस्लिम और ईसाई समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। गुरुवार को मुस्लिम समाज से मोहम्मद आसिफ और मसीही समाज से सैम कुट्टी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया है।

पादरी बाजार के रहने वाले मोहम्मद आसिफ ने आरएसएस कार्यालय पहुंच कर अयोध्या मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की समर्पण राशि का चेक सौंपा। गुरुवार की सुबह शहर के पादरी बाजार के रहने वाले मोहम्मद आसिफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रांत के प्रांतीय कार्यालय ‘माधव धाम’ पहुंचे। कार्यकर्ताओं से कहा कि,‘हमारे आस्था के केंद्र भगवान राम का मंदिर बन रहा है। राम मंदिर में मैंने भी अपना समर्पण देने का मन बनाया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद आसिफ को प्रांत प्रचारक सुभाष से मिलवाया। 

मोहम्मद आसिफ ने भगवान राम में अपनी आस्था दिखाते हुए राम मंदिर के लिए पांच लाख रुपये का चेक प्रांत प्रचारक सुभाष को सौंपे। नवजीवन मिशन स्कूल कसया कुशीनगर के निदेशक सैम कुट्टी ने श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण के मद में 11 हजार रुपए का योगदान दिया। मसीही समाज के सैम कुट्टी की यह पहल दूसरों को प्रेरणा देने वाली है। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय और नवीन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ