गोरखपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को संस्था की तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं - सिंघानिया

 विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर,चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि

आज देश भर में एक साथ शुरू हो रही कोरोना महामारी के विनाश के लिए  कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत माननीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन के बाद गोरखपुर में भी शुरुआत की गई जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को संस्था की तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं सिंघानिया नेकहा की वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वाथ्य विभाग की पूरी टीम  ने सभी तैयारी कर रखी थी  निश्चित रूप से जो जानकारी वैक्सीन के सम्बन्ध मे हम सब को  बतायीं जा रही है उसके अध्ययन से जानकारी होती है की कोरोना महामारी अब बिते दिनों की बात होगी सिंघानिया ने यह भी  कहा कि हमें सरकार एवं प्रशासन पर पुरा विश्वास एवं भरपूर भरोसा है पर  हम सब को वैक्सीन के साथ तहकीकातन दो गज की दूरी माक्र्स के साथ हाथ धोने की परम्परा को जारी रखते हुए उसे  नियमित रूप से जारी रखना है  जो हम सब के साथ आमजन के  हीत में हैं हम सब जैसे चोरों के बचाव के लिए ताले लगाते हैं परन्तु उस पर भी सीसीटीबी फुटेज सहित अन्य  सुरक्षा की व्यवस्था करते हैं उसी तरह हम सब को दो गज की दूरी के साथ माक्स एवं हाथ धोने की व्यवस्था को हर तरह कीं बिमारी के साथ  प्रदूषण से निजात पाने के लिए उसका स्तेमाल  बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में वैक्सीन के साथ उपरोक्त बचाव का  स्तेमाल अपने एवं अपने परिवार की खुशहाली के नियमित करें और लोगों को इस के  लिए जागरूक  करें जिससे हम सब स्वस्थ रहे जिससे राष्ट्र का चौमुखी विकास हो सके ।

टिप्पणियाँ