डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर जहां एक तरफ झंडारोहण का कार्यक्रम हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों के समर्थन में उतरते नजर आए।
जगह जगह पर सपाइयों को रोकने की कोशिश भी की गई, और तकरीबन इस दौरान कई ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया, इसी क्रम में बेतियाहाता के हनुमान मंदिर स्थित गली से समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर बैठकर निकल रहे थे।
उसी दौरान पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें सामने से आकर रोक लिया, और देखते ही देखते समाजवादी पार्टियों का हुजूम उमड़ पड़ा, तकरीबन घंटों तक चली इस नोकझोंक के बाद पुलिस के काफी मान मनौवल के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैकफुट हुए और ट्रैक्टर वापस लेकर पार्टी कार्यालय चले गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें