नाबालिग को सकुशल किया बरामद

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सिधारीपुर की रहने वाली एक महिला ने 31 दिसंबर को अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकदमा तिवारीपुर थाने पर दर्ज कराया इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार सिधारीपुर की रहने वाली एक महिला ने तिवारीपुर थाने पर 31 दिसंबर को अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।वादिनी द्वारा दी गई तहरीर में उसने मोहल्ले में रहने वाली मुस्कान के ऊपर आरोप लगाया कि वह उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।पुलिस ने सर्विलांस के जरिए मुस्कान का लोकेशन पता किय और उसकी गिरफ्तारी में जुड़ गई।आज रेलवे बस स्टेशन के पास से मुस्कान व उसके मित्र नीरज कुमार को जोकि पानीपत हरियाणा का रहने वाला है उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया गया।

 पुलिस के इस कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप पांडे, सब इंस्पेक्टर भीम सिंह, कांस्टेबल शिवेंद्र यादव कांस्टेबल सविता मिश्रा शामिल रहे।

टिप्पणियाँ