दारोगा ही निकला सर्राफा व्यापारियों से लूट का सरगना

डॉ0 एस0 चंद्रा


          गोरखपुर : बस्ती पुलिस का दारोगा ही निकला लुटेरों का सरगना, साथ के दो सिपाहियों के साथ कर रहा था लूट, बस्ती का आरोपी दारोगा और दो सिपाहियों की गिरफ्तारी, कल सर्राफा कारोबारियों से की थी लाखों की लूट, 19 लाख का सोना और 10 लाख नगद लूटकर फरार हुए थे खाकी के दागी, सर्राफा कारोबारियों से लूट के दो मामले का खुलासा, लूटे गये माल की भी सौ प्रतिशत बरामदगी, 24 घंटे में लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने की दागी पुलिस की गिरफ्तारी,पुलिस और कस्टम अधिकारी बताकर बस्ती पुलिस के दागियों ने की थी लूट। 

एसएसपी/डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि खाकी के दागदार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की करेंगे सिफारिश और गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई।

टिप्पणियाँ