शाहपुर थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को आईजी व मंडलायुक्त ने सुना

डॉ0 एस0 चंद्रा


    गोरखपुर : समाधान थाना दिवस शाहपुर थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को आईजी व मंडलायुक्त ने सुनी समस्याएं संबंधित को निराकरण करने का दिया निर्देश। आईजी राजेश मोदक डी राव व मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर शाहपुर थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया आज शाहपुर थाने पर 7 फरियादियों ने अपने समस्याओं के निस्तारण हेतु आईजी  व मंडलायुक्त के समक्ष अपनी फरियाद हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया आए हुए सभी फरियादियों की समस्या जमीनी विवाद संबंधित रहा आईजी ने संबंधित लेखपालों को अवगत कराते हुए कहा कि समाधान दिवस खत्म होने के बाद मौके मुआयना करते हुए निष्पक्ष गुण दोष के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को बार-बार थानों का चक्कर न लगाना पड़े समाधान दिवस के बाद आईजी व मंडलायुक्त ने थाने का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा लेकिन थाना परिसर साफ सफाई देखकर आईजी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए थाने परिसर में बाउंड्री वाल को दुरुस्त कराने के लिए कहा निरीक्षण के दौरान टॉप टेन अपराधियों पर नकेल कसते  हुए कार्रवाई करने को कहा थाने महिला हेल्प डेस्क व कोविड-19 डेस्क व्यवस्थित तरीके से संचालित होने पर तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरह सभी स्थानों पर महिला हेल्प डे व कोविड-19 हेल्फ़ डेस्क होना चाहिए जिससे थानों पर आने वाली महिलाएं महिला पुलिस से अपनी पीड़ा आसानी से साझा कर सकें आईजी ने आगंतुक रजिस्टर व अपराध रजिस्टर को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाना प्रभारी शाहपुर इस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह थाना परिसर के अंतर्गत सभी लेखपाल व चौकी प्रभारी भी रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ