डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय शुरू करेगा विद्यार्थियों केलिये "अर्न एंड लर्न" स्कीम

डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने नववर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को शिक्षकों से शिष्टाचार भेंट कर संवाद किया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि नए साल में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत 500 विद्यार्थियों को "अर्न एंड लर्न" (Earn and Learn) स्कीम के तहत छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इन विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ दो से तीन घंटे तक क्षमता के मुताबिक विश्विद्यालय में कार्य प्रदान किया जाएगा। इससे जहां विद्यार्थियों को रोजगार के साथ साथ नई स्किल्स सीखने का अवसर मिलेगा। वहीं विश्वविद्यालय भी युवाओं की क्षमता से लाभान्वित हो सकेगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण की देखरेख में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ