डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : बेलीपार के श्रीपूरा गांव में एक मोर और एक अन्य पक्षी मृत पाया गया। गांव के खेतों के समीप रास्ते में एक मोर और एक अन्य पक्षी थोड़ी-थोड़ी दूर मृत पाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।जंगल रानी सुहास कुंवरी के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसकी सूचना बर्ड फ्लू के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को दे दी है।
गांववालों के मुताबिक, दोनों पक्षी एक दूसरे से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर मरे पड़े मिले हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।सेवई बाजार के पशु चिकित्सालय के डॉ.शमीन अहमद ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों पक्षियों की मौत की वजह ठंड बताई। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए दोनों पक्षियों का नमूना जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें