छठ माता मंदिर से मूर्तियों की रत्न जड़ित मुकुट चोरी

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर : कोतवाली थानांतर्गत जगन्नाथपुर स्थित दुर्गा पार्क परिसर में बने छठ माता मंदिर से आज भोर में चोरों ने मूर्तियों के मुकुट चुरा लिये। चोरी की सूचना पर कोतवाली प्रभारी जयदीप वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मंदिर के व्यवस्थापक शिवचरण रावत की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। तहरीर में मन्दिर व्यवस्थापक ने बताया है कि आज भोर में लगभग छः बजे उनके पुत्र ने मंदिर का ताला खोलकर नियमित साफ-सफाई की एवं पूजा पाठ कर वहां से चले गए, जिससे कि अन्य लोग भी पूजा पाठ कर सके। 2 घंटे बाद जब वह स्वयं पूजा करने आए तो देखा कि छठ माता मंदिर में स्थापित माता छठ, माता गंगा एवं सूर्य देव की मूर्तियों से सोने व चांदी की रत्न जड़ित मुकुट गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिए शीघ्र ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां एकत्रित हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी नखास एवं नगर निगम मौके पर पहुंचे लोगों से जानकारी प्राप्त कर उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाल को दी थोड़ी देर में कोतवाली प्रभारी जयदीप वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने लोगों को शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। बता दें कि इससे पूर्व भी उक्त मंदिर में एक वर्ष पूर्व चोरी की घटना हुई थी यही नहीं घटनास्थल से कुछ ही दूर स्थित डीहवारी माता मंदिर से भी चोरी की घटना सामने आई थी। लेकिन दोनों ही मामलों में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गये और उन्होंने एक बार पुनः आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए देवी- देवताओं के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

टिप्पणियाँ