व्यापारियों एवं उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का दिया भरोसा, व्यापारियों ने गर्मजोशी से नये यस पी क्राइम का किया स्वागत

विश्वदेव सर्राफ



 
गोरखपुर,व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज यस पी क्राइम डाक्टर यम पी सिंह की अध्यक्षता में हुई ।अपनी प्रथम बैठक में अपना परिचय दे कर उपस्थित व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के बाद पुर्व  के व्यापारी मुद्दों के बिन्दुओं पर अवगत कराते हुए कहा कि चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने व्यापारियों की सुरक्षा के साथ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की मांग कीं गयी थी। जिसे उच्च अधिकारियों ने गम्भीरता से लेते हुए रात्रि गस्त को बढाने के साथ सभी थाना स्तर पर उच्च अधिकारियों द्वारा निगरानी रखने के निदेश दिये गये, इसमें किसी तरह की ढिलाई करने वाले पुलिस कमियों पर कारवाई की जायेगी। गजपुर मौड पर पुलिस पिकेट लगाने के साथ वही के एक व्यापारी का पिकअप सहित माल चोरी गया था, यफआईआर होने के बावजूद आज तक सामान सहित पिकअप की बरामदगी नहीं हुई जिसमें विश्वास दिया गया है कि शीघ्र खुलासा किया जाएगा। एक बिजली कमी राजेश सामन्त द्वारा व्यापारी का रूपये हड़पने के सम्बन्ध मे अभी तक कारवाही नहीं होने की बात कही गई अध्यक्ष महोदय ने सम्बन्धित थाना अध्यक्ष को शीघ्र कारवाही के लिए निदेश दिये हैं बैठक में ही यस पी क्राइम की प्रथम बैठक होने के कारण व्यापारी सगठनो के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजयसिंघानिया, रमेशगुप्ता,अभिषेकशाही, भुवनपतिनिराला,अनुरागगुप्ता,गब्बुयादव,  सत्यप्रकाश सिंह मुन्ना, अभयनिषाद, केसीवर्मा, नर्मताश्रीवास्तव,विश्वम्भरपान्डेय मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ