तेजी से विकासपथ पर बढ़ रहा है गोरखपुर-महापौर

डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर : नगर निगम स्थित महापौर कार्यालय कक्ष में सायंकाल भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की एक बैठक महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित पार्षदगण को निर्देशित किया कि रविवार को गोरखपुर क्लब में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। उक्त अवसर पर सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र की जनता के साथ प्रातः 10.30 बजे तक गोरखपुर क्लब में उपस्थित होगे। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में गोरखपुर के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है चाहे सड़क हो,जलनिकासी हो, सीवरेज हो, वार्डो में सड़क नाली का निर्माण हो सभी क्षेत्रों में बडे पैमाने पर विकास कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्रयास से खाद कारखाना, गैस प्लान्ट, चिड़ियाघर, गैस पाईप लाईन प्लान्ट, राप्तीनदी के दोनो तट पर सुन्दरीकरण कार्य, राजघाट में गैसीफायर आधारित आधुनिक शवदाह गृह का निर्माण, कान्हा उपवन आदि के साथ ही साथ महानगर के चारों तरफ रिंग रोड एवं सिक्स लेन सड़कों के साथ ही सहजनवां, वाराणसी मार्ग पर रेल लाईन आदि बिछाने हेतु भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर गोरखपुर को पूर्वाचल से सहज एवं कम दूरी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जो लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम रखा है इसमें सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

      बैठक में उप सभापति अजय राय, पार्षद जितेन्द्र सैनी,आलोक सिंह विशेन, ऋषि मोहन वर्मा, चन्द्रप्रकाश सिंह, राजेन्द्र तिवारी, अभिषेक निषाद, बब्लू प्रसाद गुप्ता उर्फ ‘‘छठी लाल‘‘, राजेश तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि धमेन्द्र सिंह, मोहन सिंह,अजय ओझा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ