गोरखनाथ पुलिस ने रेलवे स्टेशन से शातिर लुटेरे व टप्पेबाज को किया गिरफ्तार

डॉ0 एस0 चंद्रा


    गोरखपुर : नए साल का आगाज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्दर कुमार के निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षक एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश  सिंह के नेतृत्व में गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने अपने को पुलिस वाला बता कर लूट करने वाले अंतरराज्यीय  लुटेरे व टप्पेबाज  गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही गोरखनाथ व कोतवाली की तीन घटनाओं का खुलासा भी हुआ । उक्त बात की  जानकारी गोरखनाथ थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड उधमनगर के रहने वाले अख्तर अली पुत्र हबीब अली को रेलवे स्टेशन पार्सल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है इसके पास से पीली धातु की चैन अंगूठी ₹5000 नगदी और 115 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त महिलाओं और बुजुर्गों को झांसा देकर पुलिस वाला बन का डरा धमका कर उनके रुपए व गहने लूट करता था इसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक शैलेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक सादिक परवेज़, कांस्टेबल विक्रम सिंह कांस्टेबल बृज मोहन गिरी कांस्टेबल राशिद अख्तर खान कांस्टेबल कुतुबुद्दीन कांस्टेबल धर्मेंद्र तिवारी कांस्टेबल सनातन सिंह शामिल रहे।

टिप्पणियाँ