फर्जी पुलिस की धौंस जमाकर लूट की वारदात

डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : फर्जी पुलिस की धौंस जमाकर लूट की वारदात, असलहे के दम पर सर्राफा कारोबारियों को बदमाशों ने लूटा,लाखों की नगदी और सोना लूटकर तीन बदमाश हुए फरार, वारदात के दौरान पुलिस की वर्दी पहने हुये थे शातिर बदमाश, चेकिंग का झांसा देकर बस से उतारे गये थे सर्राफा कारोबारी,

कैंट इलाके से ऑटो में बैठकर नौसढ़ ले गयी थी फर्जी पुलिस, लखनऊ के लिए रोडवेज स्टैंड से कारोबारियों ने पकड़ी थी बस, सीसीटीवी के जरिए कारोबारियों की बात की पुष्टि में लगी पुलिस, महराजगंज जिले के निचलौल के सर्राफा कारोबारी से हुई है लूट, कैंट, कोतवाली और कैंपियरगंज सर्किल के बीच हुई लूट की वारदात वर्दी की आड़ में सर्राफा कारोबारियों से लूट करने वाला गैंग सक्रिय, पिछले महिने ही खजांची चौराहे पर हुई थी लाखों की चांदी की लूट, खुद को कस्टम अधिकारी बताकर बदमाशों ने की थी लूट की वारदात।

टिप्पणियाँ