सात पक्षियों की रिपोर्ट आई एआईवी पॉजिटिव, बढ़ाई गई पोल्ट्री फार्म की निगरानी

डॉ0 एस0 चंद्रा

  देवरिया : बर्ड फ्लू की आशंका के बीच एक और हैरान करने वाली खबर आई है। जिले के सात पक्षियों की मौत एआईवी (एवियन इंफ्लुएंजा वायरस) के चलते हो गई है। यह भी बर्ड फ्लू के समान ही खतरनाक और संक्रामक बीमारी है जो पक्षियों के माध्यम से इंसानों में फैलता है।

बीते दिनों पशुपालन विभाग ने जिले के अलग-अलग जगहों पर मृत पाए गए पक्षियों के 80 सैंपल इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट इज्जतनगर बरेली भेजा था। इनमें छह कौआ व एक बगुला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दस दिन पूर्व बरहज स्थित पैना टैक्सी स्टैंड के पास बगीचे में तीन कौआ मृत मिले थे। आठ दिन पहले भटनी के खजूरी करौता गांव में बगुला मृत मिला था। 18 जनवरी को केसरपुर गांव में युकेलिप्टस के बगीचे में तीन कौआ मृत मिले थे।

स्थानीय पशु चिकित्सकों ने प्रत्येक पक्षियों के नाक व गूदाद्वार के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए बरेली भेजा था। राहत की बात यह है कि पोल्ट्री फॉर्म से भेजे गए करीब 70 सैंपल में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

जिले में संक्रमित मिले पक्षियों से संक्रमण की संभावना को देखते हुए पशुपालन विभाग मुस्तैद है। पोल्ट्री फॉर्म से लगायत विभिन्न पक्षी आश्रयों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

सीवीओ विकास साठे ने कहा कि इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट इज्जतनगर बरेली को भेजे गए 80 सैंपल में सात पक्षियों की रिपोर्ट एआईवी पॉजिटिव आई है। यह बर्ड फ्लू के समान संक्रामक बीमारी है। जो पक्षियों के माध्यम से इंसानों में फैलता है। मुर्गियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं मिला है।

टिप्पणियाँ