डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार चौकी इंचार्ज सुनील गुप्ता ने बधिक टोला में रहने वाले गरीब बेसहारा बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने किताब कॉपी वितरित किया । बच्चे किताब व कापी पा कर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे ।
चौकी इंचार्ज पादरी बाजार सुनील गुप्ता ने बताया कि बच्चों को शिक्षित करके इन्हें एक अच्छा इंसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि जिस इलाके में बच्चे रहते हैं वहां पर अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों का ठिकाना बना हुआ है । जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए इन्हें शिक्षित करना भी जरूरी है क्योंकि यह बच्चे अगर गलत कार्यों में संलिप्त रहेंगे तो इनका भविष्य अंधकार में मय हो जाएगा । बच्चों के भविष्य में उजाला लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। बच्चे शिक्षित होकर देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें