चोरी के आरोप में महिला व सामान खरीदने वाले दुकानदार को किया गिरफ्तार

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : तिवारीपुर पुलिस ने बिंदटोला मुहल्ले में 4 जनवरी को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला व चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर जेवरात वह पैसे बरामद किया।

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बिंद टोला मोहल्ले में 4 जनवरी को एक महिला भीख मांगने एक व्यक्ति के मकान पर पहुंची और घर में रखे हुए जेवरात व ₹6000 लेकर फरार हो गई।महिला के आने और जाने की तस्वीर पास में लगे हुए सीसी कैमरे में कैद हो गई।इस तस्वीर के आधार पर तिवारीपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने चोरी की घटना का खुलासे के लिए सब इंस्पेक्टर दिनेंद्र कुमार,सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र द्विवेदी व सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को लगाया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व मुखबिर की सूचना पर आज सूरजकुंड ओवर ब्रिज के पास से आरोपी महिला साइना खातून जो सिधारीपुर दारुल मदरसा के पास रहने वाली है उसे गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले राम सिंहासन वर्मा को भी गिरफ्तार किया।महिला के पास चार अदद पीली धातु एक बाली पीली धातु व 4600 रुपए नगद  बरामद हुये।

टिप्पणियाँ