मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में किया गोरखपुर महोत्सव के सम्बंध में पत्रकार वार्ता

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर : गोरखपुर प्राचीन काल से भारतवर्ष की सांस्कृतिक की एवं धार्मिक महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के पावन नगरी एवं बुद्धिष्ठ सेक्टर के केंद्र बिंदु के रूप में अपनी पहचान स्थापित किए हुए हैं सांस्कृतिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत भारतवर्ष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर के पर्यटन विभाग सांस्कृतिक  विभाग सूचना विभाग जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन माघ मास के कृष्ण पक्ष की दसवीं से प्रारंभ होकर त्रयोदशी  लोहडी मकर संक्रांति तक होगा तदनुसार दिनांक 12 01 2021 से लेकर 13 01 2021 किया जा रहा है  महोत्सव अवधि  दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी 2021 तक विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल/ प्रदर्शनीयां भी लगाए जाएंगे गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक और गोरखपुर में पर्यटन सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर आगतुक देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को एक ही स्थान पर कला संस्कृति एवं गीत संगीत योग साहसिक पर्यटन एवं क्रीडा का अदभूत समागम प्राप्त हो सकेगा गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व गोरखपुर महोत्सव को पर्यटन विभाग के नियमित इवेंट कैलेंडर में सम्मिलित कर अधिकाधिक देशी विदेशी अतिथियों का आगमन व अवस्थान हो सके जिससे स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक पूंजी निवेश हो सके जिससे युवाओं को रोजगार सृजन में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके l 


गोरखपुर महोत्सव के प्रमुख आकर्षण

 महोत्सव का उद्घाटन समारोह दिनांक 12 जनवरी 2021 को माननीय पर्यटन मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के कमलों द्वारा तथा समापन समारोह दिनांक 13 जनवरी 2021 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा चंपा देवी पार्क स्थल पर किया जाएगा उद्घाटन के अवसर पर सुश्री आस्था लखनऊ द्वारा गणेश वंदना एवं नृत्य नाटिका (गंगा अवतरण ) की प्रस्तुत की जाएगी समापन के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में समापन समारोह स्मारिका विमोचन किशोर चतुर्वेदी एवं स्वाति लखनऊ द्वारा भजन कार्यक्रम तथा एन० सी० जेड० सी० सी० द्वारा ब्रज के लोक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी समापन कार्यक्रम के  तत्पश्चात सुश्री मर्यादा  कुल्श्रेस्था माया नई दिल्ली द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।

 गोरखपुर महोत्सव 2021 के अंतर्गत समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रामगढ़ ताल स्थित चंपा देवी पार्क स्थल पर किया जाएगा जिसमें दिनांक 13 01 2021 को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्थानीय कलाकारों तथा शास्त्रीय उप शास्त्रीय एवं लोक विधा की गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियां की जाएंगी।

टिप्पणियाँ