डॉ0 एस0 चंद्रा
देवरिया : गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उभांव में चोरों ने रिटायर्ड एफसीआई प्रबंधक के मकान का ताला तोड़ सात लाख की चोरी कर लिया।अभी एक महीने पहले ही घर आई बहू के सभी आभूषणों चोरी चले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। मकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।गौरीबाजार के पथरहट निवासी गुदरी प्रसाद दो साल पहले एफसीआई के प्रबंधक पद से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने लंगड़ी चौराहे के निकट उभांव में भी आवास बना रखा था, वहां बेटे व बहू रह रहे थे। अभी एक महीने पहले ही इनके बेटे विकास की शादी हुई थी। घर में एक बच्ची की शुक्रवार को मुंडन होने की वजह से घर सदस्य गांव चले गए थे। गुरुवार की रात चोर उभांव के आवास के फाटक का ताला तोड़ घर में घुस गए ।इसके बाद इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला। दो आलमारी, अटैची, बाक्स का ताला तोड़ 50 हजार नकदी व नवविवाहिता के सोने का हार, झुमका, मंगलसूत्र, नथिया, पायल, पाजेब, कंगन, दो सोने का माला समेत करीब 5 लाख का जेवर, कीमती कपड़े, लैपटॉप चुरा ले गए। चोर बगल के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के काउंटर से भी 20 हजार नकदी चुरा ले गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें