खम्भे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

 डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर : गोला थाना क्षेत्र के पकवा पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार की खम्भे से टकरा गयी जिसमें बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर मेडरी गांव निवासी प्रदीप पुत्र चंद्रशेखर UP14Y 2523 बजाज सीटी 100 बाइक से उरुवा की तरफ से गोला की ओर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्सीयों के अनुसार बाइक सवार के नशे में बाईक चला रहा था। बाईक चालक के नशे में होने के कारण अनियंत्रित होकर पकवा पुल से कुछ दूर पहले ही खम्भे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से हुई की चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा तथा अविवाहित था।

सूचना पर पंहुची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।


टिप्पणियाँ